अन्ना, आंदोलन और नारे


भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हज़ारे, उनकी टीम औऱ देशवासियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में कुछ इस तरह के नारे लगाए जा रहे हैं...

सरकार को निशाना बनाकर लगाए गए नारे :-

  • अब तो ये स्पष्ट है, केंद्र सरकार भ्रष्ट है।
  • मनमोहन सिंह जिसका ताऊ है, वो सरकार बिकऊ है।
  • सोनिया जिसकी मम्मी है, वो सरकार निकम्मी है।
  • सारी दुनिया यहां है, राहुल गांधी कहां है, ।
  • हू हा हू हा, कपिल सिब्बल चूहा।

आखिर पुलिसवाले भी भारतीय हैं, उनमें भी भावनाएं हैं, लेकिन ड्यूटी से मजबूर हैं, ऐसे पुलिस वालों को देखकर ये नारे लगाए जा रहे थे :-

  • ये अंदर की बात है, पुलिस हमारे साथ है।

इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अन्ना हज़ारे के लिए देश की जनता में अटूट श्रद्धा और विश्वास पैदा हो गया है जो इन नारों में झलक रहा है :-

  • ये अन्ना नहीं आंधी है, देश का दूसरा गांधी है।
  • अन्ना नहीं ये आंधी है, देश का दूसरा गांधी है।
  • हमारा नेता कैसा हो, अन्ना हज़ारे जैसा हो।
  • अन्ना तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।

और आखिर में... भारत में होने वाले हर छोटे बड़े आंदोलन का नारे :-

  • वंदे मातरम !
  • भारत माता की जय !

3 टिप्पणियाँ:

बिल्‍कुल सही कहा है आपने ...आभार ।

 

आपने बहुत सुन्दर लिखा...बधाई

 

आय थिंक, सभी को पीटा जाना चाहिए।

 

एक टिप्पणी भेजें