कुछ दिन पहले झांसी जाना हुआ... वहां झांसी की पहचान 'झांसी का किला ' देखा.... ऊंचाई पर बसा ये किला वाकई बहुत खूबसूरत है.
किले का रखरखाव काफी अच्छा है और हरियाली ने किले की खूबसूरती में चार चांद लगाए हुए हैं. किला कांफी ऊंचाई पर बना है जिस वजह से यहां से पूरे झांसी का नज़ारा देखा जा सकता है. अगर मौका मिले तो शाम को किला घूमिए, जब वहां लाइट्स जलती है तो और सुंदर लगता है.
9 टिप्पणियाँ:
वाह .......झाँसी का खुबसूरत किला दिखाने के लिए आभार आपका
इन चित्रों से मेरी भी कुछ बीती यादें ताज़ा हो गयीं :) कुछ साल पहले मैंने भी यह किला देखा था।
सादर
झाँसी का किला देखकर काफी अच्छा लगा
बेहतरीन
bahut bahut shukriya in tasveeron ka
अच्छी जानकारी दी है ...
shukriya in pics. aur jankari k liye.
shukriya...
चलो जी हम भी चलते है यहाँ पर
एक टिप्पणी भेजें