तुम्हारा प्रेम पत्र



कल ही मिला
किताब में छुपा हुआ था,
नहीं
रखकर भूली नहीं थी
दरअसल,
छुपाने के लिए
किसी जगह की तलाश
वहीं ख़त्म हुई थी,
बदनसीब था
मेरा पहला प्रेम पत्र भी
किस किस से छुपता रहा
वक्त की धूल ने
पीला सा कर दिया है कुछ
नहीं, मुझे याद है
जब दिया था तुमने
उजला सा था
हमारे प्रेम की तरह
और हां
उसमें महक भी थी
तुम्हारी,
शब्द इसके कुछ
धुंधले से पड़ गए हैं
पर यकीन मानो
वो एहसास अभी भी साफ हैं
बहते पानी से
एकदम साफ,
देखो न
समय कितना बदल गया है
अब तुम नहीं रहे
मेरे साथ
अब मैं हो चुकी हूं
किसी और की
लेकिन
फिर भी
एक चीज़ नहीं बदली है
वो प्रेम-पत्र तुम्हारा
आज भी मजबूर है
छुपकर रहता है
किताब के पन्नो में कहीं।




8 टिप्पणियाँ:

एक चीज़ नहीं बदली है
वो प्रेम-पत्र तुम्हारा
आज भी मजबूर है
छुपकर रहता है
किताब के पन्नो में कहीं।

बेहतर भावाभिव्यक्ति ...!

 

समय कितना बदल गया है
अब तुम नहीं रहे
मेरे साथ
अब मैं हो चुकी हूं
किसी और की
लेकिन
फिर भी
एक चीज़ नहीं बदली है
वो प्रेम-पत्र तुम्हारा

यही तो नहीं बदल पाता बाकि सब कुछ बदलता चला जाता है .

 

एक चीज़ नहीं बदली है
वो प्रेम-पत्र तुम्हारा
आज भी मजबूर है
छुपकर रहता है
किताब के पन्नो में कहीं।

बहुत सुन्दर रचना

 

झूठ कहती हो कि कुछ नहीं बदला
तुम भी तो बदल गई हो...

 

प्रेम नहीं बदलता वह पहले वाला ...
छिप कर रहता है किताबो में !
सुन्दर भावाभिव्यक्ति !

 

आज भी मजबूर है
छुपकर रहता है
किताब के पन्नो में कहीं।

बेहतर भावाभिव्यक्ति ...!

 

EHASASON KO SHABDO ME HAMESHA DHAAL LENA AASAN NAHI HOTA. JABARDAST RACHNA.

 

जैसे उसका प्रेम छुपा है तुम्हारे दिल की किताब में वैसे ही ये पत्र भी छुपा है पन्नों में कहीं....
:-)

अनु

 

एक टिप्पणी भेजें