ये कैसी सफाई


बरसात से पहले नालों की सफाई करने का एमसीडी का काम ज़ोरों पर है पर सङकों की सफाई का क्या...?ये गंदगी नालों से नकालकर सङको पर डाल दी जाती है जो कई-कई दिनों तक सङकों पर यूँ ही पङी रहती है और अगर इस बीच बारिश हो गई तो बहकर फिर नालों में चली जाती है।समझ नहीं आता इस गंदगी को नालों से निकलवाते ही उठाके क्यूँ नहीं ले जाया जाता

5 टिप्पणियाँ:

जी यह मैने भी कई बार देखा, ओर पुछने पर पता चला कि जब यह जब सुखेगा तब ऊठाय़ॆगे, लेकिन जब इसे गंदे नाले से निकाला जाता है उसी समय इसे ट्रको से भर कर शहर से बाहर जहां इसे फ़ेकना चाहिये फ़ेंक दे, लेकिन ऎसा नही होता, इस के जिम्मेदार वो सफ़ाई कर्मचारी है जो वेतन पुरा लेते है, ओर काम साल मै दो दिन भी नही करते, फ़िर इस के बाद जिम्मेदार है नगर निगम के वो अधिकारी जो इन्हे कभी भी चेक नही करते, ओर लोगो की शिकायत पर भी ध्यान नही देते, ओर जब खुद इन इलाको से गुजरते है तो वो भी इन्हे नजर आंदाज करते है.
आप ने बहुत सुंदर बात कही, ओर यह भारत की हर सडक , हर शहर मै हर तरफ़ दिखाई देता है

 

मैने भी कई बार देखा, ओर पुछने पर पता चला कि जब यह जब सुखेगा तब ऊठाय़ॆगे, लेकिन जब इसे गंदे नाले से निकाला जाता है उसी समय इसे ट्रको से भर कर शहर से बाहर जहां इसे फ़ेकना चाहिये फ़ेंक दे, लेकिन ऎसा नही होता, इस के जिम्मेदार वो सफ़ाई कर्मचारी है जो वेतन पुरा लेते है, ओर काम साल मै दो दिन भी नही करते, फ़िर इस के बाद जिम्मेदार है नगर निगम के वो अधिकारी जो इन्हे कभी भी चेक नही करते, ओर लोगो की शिकायत पर भी ध्यान नही देते, ओर जब खुद इन इलाको से गुजरते है तो वो भी इन्हे नजर आंदाज करते है.
आप ने बहुत सुंदर बात कही, ओर यह भारत की हर सडक , हर शहर मै हर तरफ़ दिखाई देता है

 

shabnam ji kya karoge har traf coruption ka jo bol baala hai ...ap aur hum kya kar sakte hai
gandhi ji ke teen bandaro par amal kijiye bas
kaash sabko akl aajaye
hamare blogs aapki tashreef nahi ho rahi hai
naraz hai kya....

 

bahut din se exam ka bhoot sir par swar tha blog check nahi kar saka... samaj ki fikr kise hai ..ye to hamari hukoomat ki pahchan hai yaar ...agar aisa hi na karein to phir in ki shanakht khatm ho jaye gi isi liye ye aisa hi kareinge....

 

ek kadva sach ujagar kiya....lekin inko akal kon de.acchhi post. badhayi.

 

एक टिप्पणी भेजें